JHARKHANDRANCHI

Durga Puja : रांची में 9 से 13 अक्टूबर तक मालवाहक वाहनों के एंट्री पर रोक, इन रूटों पर चलेंगे छोटे वाहन

Spread the love

Ranchi : रांची में दुर्गा पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पूजा स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने भी यातायात के कड़े इंतजाम किये हैं. ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने 9 से 13 अक्टूबर तक भारी और मालवाहक वाहनों के प्रवेश (Entry) पर रोक लगा दी है. यह प्रतिबंध सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक लागू रहेगा. वहीं, शाम 4 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक मुख्य मार्ग पर निजी और यात्री वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पूजा को लेकर ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग और कुछ मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गयी है.

इन मार्गों पर रहेगा परिचालन

पिस्कामोड़ से न्यू मार्केट की ओर आने वाले छोटे वाहन शाम 4 बजे से सुबह 4 बजे तक मीनाक्षी सिनेमा हॉल (Meenakshi Cinema Hall ) से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक से हरमू चौक (Harmu Chauk) की ओर चलेंगे. लालपुर से कोकर जाने वाले मार्ग पर आवागमन वन वे रहेगा. सिर्फ लालपुर से कोकर (Kokar) जाने वाले वाहन सदर थाना मार्ग से जायेंगे. कोकर से लालपुर की ओर आने वाले वाहन कांटाटोली होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.

हरमू से किशोरगंज होते हुए रातू रोड की ओर आने वाले चार पहिया वाहनों को किशोरगंज चौक तक ही जाने की अनुमति होगी. इस ओर से आने वाले सभी दो पहिया वाहन किशोरगंज से आगे पहाड़ी मंदिर (Pahari Mandir) मोड़ और मीनाक्षी सिनेमा हॉल, रातू रोड (Ratu Road) होते हुए पिस्का मोड़ की ओर जाएंगे.

हरमू बाईपास रोड से पिस्का मोड़ की ओर जाने वाले छोटे चार पहिया वाहन भाजपा कार्यालय के पास पीपर टोली, कटहल मोड़, हेहल अंचल होते हुए पिस्का मोड़ की ओर जाएंगे.

कचहरी चौक (Kutchery Chowk) से शहीद चौक, फिरायालाल चौक(Firayalal Chowk), सुजाता चौक की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. सुजाता चौक (Sujatha Chowk) से आने वाले निजी वाहन सैनिक मार्केट, जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स तक ही आ सकेंगे.

कांके रोड से कचहरी चौक की ओर आने वाले छोटे वाहन जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम रोड से कचहरी चौक, बरियातू रोड से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाले वाहन लाइन टैंक रोड रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड तक तथा डंगरा टोली से सर्जना चौक की ओर आने वाले छोटे वाहन मिशन चौक तक ही आ सकेंगे.

हरमू रोड से छोटे वाहन अरगोड़ा चौक, कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली जाएंगे. कांके रोड से आने वाले वाहन राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली, बूटी मोड़ होते हुए जमशेदपुर की ओर जा सकेंगे.

रातू रोड न्यू मार्केट चौक (Ratu Road New Market Chowk) से किशोरगंज चौक तक छोटे वाहनों का प्रवेश शाम 4 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक बंद रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *