ENTERTAINMENTINDIALATEST NEWSPOLITICS

चुनावी नतीजों पर डायरेक्टर हंसल मेहता की चुटकी, मीम्स के जरिए कसा तंज, कहा-‘नीतीश सबके हैं’

Spread the love

Mumbai : बॉलीवुड फिल्ममेकर हंसल मेहता सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. राजनीति पर टिप्पणी करने का कोई मौका न चूकने वाले हंसल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर मीम्स शेयर किए. हंसल मेहता चुनाव नतीजों के माहौल का भरपूर लुत्फ उठाते नजर आए.

हंसल ने नीतीश की राजनीति पर कसा तंज

हंसल ने इंस्टाग्राम पर कल के चुनाव नतीजों से जुड़े कई मीम्स शेयर किए. इनमें से एक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार को फोन करते हुए टेंशन में नजर आए. जबकि दूसरे में उन्होंने नीतीश की तस्वीर वाले बैनर की फोटो शेयर की. इस बैनर में लिखा है, ‘नीतीश सबके हैं.’

हंसल इन मीम्स के जरिए नीतीश की राजनीति पर तंज कसते नजर आए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश की राजनीति में ताकतवर पार्टियों के साथ आसानी से गठबंधन करने के लिए जाने जाते हैं. इस बार नीतीश ने चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से हाथ मिलाया और अब वे एनडीए का बड़ा हिस्सा हैं. 293 सीटों वाली बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के साथ एनडीए जल्द ही अगली सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. इसमें नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका होगी.

नीतीश कुमार यू-टर्न से भरे पड़े हैं

एक तरफ देश में कई ऐसी पार्टियां हैं, जो अपने एजेंडे और विचारधाराओं में अंतर के कारण कभी एक-दूसरे से हाथ नहीं मिला सकतीं. लेकिन नीतीश उन चंद नेताओं में से रहे हैं, जिन्होंने कभी किसी पार्टी की तरफ जाने में संकोच नहीं किया.

कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के साथ भारत गठबंधन, 234 सीटों के साथ चुनाव में एनडीए से पीछे है. लेकिन इस बात की भी चर्चा गरम है कि थोड़ी मदद से इंडी गठबंधन के पास भी सरकार बनाने का मौका है और भारतीय राजनीति में नीतीश के रिकॉर्ड को देखते हुए सोशल मीडिया की जनता खास तौर पर नीतीश के अपडेट पर नजर रख रही है. यही वजह है कि मंगलवार को नतीजे आने के बाद से ही नीतीश पर कई मीम्स बन रहे हैं.

हंसल मेहता की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी सोनी लिव सीरीज ‘स्कैम’ के नए सीजन की घोषणा की है. ‘स्कैम 1992’ और ‘स्कैम 2003’ के बाद हंसल अब ‘स्कैम 2010’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय की कहानी देखने को मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Odisha : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिया इस्तीफा, अब बीजेपी बनाएगी सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *