ढुल्लू महतो ने किया नामांकन, बाबूलाल मरांडी रहें मौजूद
Dhanbad : धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी दुल्लू महतो ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और सांसद पीएन सिंह मौजूद रहे. बता दें कि धनबाद लोकसभा सीट के लिए 25 मई को वोटिंग होगी. नामांकन दाखिल करने के बाद ढुल्लू महतो रोड शो कर रहे हैं. गौरतलब है कि ढुल्लू महतो का मुकाबला इंडिया एलायंस की उम्मीदवार अनुपमा सिंह से होने जा रहा है. अनुपमा सिंह बेरमो विधायक अनुप सिंह की पत्नी हैं.
नामांकन दाखिल करने से पहले ढुल्लू महतो मंदिर पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया. नामांकन के बाद धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में विशाल जनसभा होगी. इस जनसभा में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा जनता को संबोधित करेंगे. ढुल्लू महतो के पक्ष में वोट भी मांगेंगे.