प्रयागराज के तट पर आस्था का ‘संगम’, महाकुंभ में सुबह से श्रद्धालु कर रहें पवित्र स्नान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिव्य और भव्य महाकुंभ मेला शुरू हो चुका है. आज से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. तीर्थराज प्रयागराज में पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. वैसे तो कुंभ के सभी दिनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना रहती है, लेकिन शाही स्नान के दिन यह भीड़ कई गुना बढ़ सकती है.
पौष पूर्णिमा के अवसर पर लाखों लोगों ने डुबकी लगाई है. इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी श्रद्धालुओं, संतों, महात्माओं, कल्पवासियों और आगंतुकों का स्वागत किया और उन्हें महाकुंभ के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दीं. अपने संदेश में सीएम योगी ने कहा, “आइये, महाकुंभ 2025 में भाग लेकर सनातन संस्कृति की इस गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बनें. मां गंगा की कृपा से आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो.”
आज पौष पूर्णिमा का पहला स्नान है
आज पौष पूर्णिमा का पहला स्नान है. इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान कर रहे हैं. आज से ही श्रद्धालु 45 दिवसीय कल्पवास शुरू कर देंगे. संगम तट पर आध्यात्मिक उल्लास और धार्मिक आस्था का अनूठा नजारा देखने को मिल रहा है. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ जीवन का अनूठा अनुभव बन रहा है.
महाकुंभ में वाहनों के प्रवेश पर भी रोक
संगम के सभी प्रवेश मार्गों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. महाकुंभ में वाहनों के प्रवेश पर भी रोक है. सुरक्षा के लिए हजारों जवान तैनात हैं. पुलिस लाखों की भीड़ को स्पीकर के जरिए नियंत्रित कर रही है. श्रद्धालु भी इस बार के महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता से खुश हैं. उनका कहना है कि इस बार की गई व्यवस्थाएं साफ दिखाई दे रही हैं. भोजन, आवास और सुरक्षा की व्यवस्था बेहतर तरीके से की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है.