Delhi Coaching Centre: दिल्ली के कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में कैसे डूबे थे विद्यार्थी, जाने पूरा मामला, देखें वीडियो
Delhi Coaching Centre: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस एकेडमी में शनिवार रात को दिल दहला देने वाली घटना हुई. बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही दो छात्रा और एक छात्र की मौत हो गई. एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा कई घंटों तक किए गए बचाव कार्य के बाद तीनों के शव बरामद किए जा सके.
Delhi Coaching Centre में अचानक आया पानी का सैलाब
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शनिवार शाम को तेज बारिश के कारण कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी घुस गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि कई छात्रों को भागने का मौका ही नहीं मिला. गंदे पानी के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जान बचा निकलने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी छात्र ने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि हम सीढ़ियां नहीं चढ़ पा रहे थे. 2-3 मिनट में ही पूरा बेसमेंट 10-12 फीट पानी से भर गया. छात्रों को बेसमेंट से निकालने के लिए रस्सियां फेंकी गईं, लेकिन पानी गन्दा होने के कारण पानी में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. एक एक कर उन बच्चों को बाहर निकाला गया.
बिजली काटने के बाद इलाके में हो गया था अँधेरा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेसमेंट में पानी घुसने की गति काफी तेज थी, इसलिए बेसमेंट काफी तेजी से भरने लगा और छात्रों को भागने की जगह नहीं मिली. जो छात्र कोने में रहे, वे बाहर नहीं निकल पाए. कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के बाद उस इलाके की बिजली काट दी गई. क्योंकि करंट फैलने से मौत का खतरा था, इसलिए ऐसा किया गया. वहीं, बेसमेंट में घना अंधेरा और बेहद गंदा पानी होने के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। एनडीआरएफ के गोताखोरों ने छात्रों को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए.
छात्रों में आक्रोश
आपको बता दें कि राजेंद्र नगर में ज्यादातर छात्र दिल्ली के बाहर से आकर तैयारी करते हैं. राजेंद्र नगर में हुई इस घटना से छात्रों में गुस्सा है. घटना के तुरंत बाद बड़ी संख्या में छात्र घटनास्थल पर पहुंच गए. छात्रों का गुस्सा बढ़ता देख पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी. छात्र बेसमेंट से बाहर आए छात्रों से मिलना चाहते थे. साथ ही वे बार-बार पुलिस से घटना का कारण पूछ रहे थे, लेकिन उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया जा रहा था. पुलिस ने उन्हें मौके पर जाने से भी रोक दिया.
इसके बाद छात्रों ने गुस्सा जाहिर किया. छात्र प्रशांत शुक्ला का कहना है कि पानी कैसे आया यह स्पष्ट नहीं है. पुलिस हमें आगे जाने नहीं दे रही है, लेकिन यहां के कुछ छात्र बता रहे हैं कि घर के अंदर एक निजी लाइब्रेरी बनी हुई थी. उसमें कुछ छात्र पढ़ाई भी कर रहे थे. यहां किस विषय की क्लास चल रही थी या छात्र सिर्फ लाइब्रेरी में पढ़ाई करने आए थे, यह पता नहीं चल पाया है.
राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद मौके पर पहुंची मेयर शैली ओबेरॉय ने नाला फटने से हादसा होने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा है कि बेसमेंट में अचानक तेज आवाज के साथ पानी भर जाता है, इसलिए यह नाला या सीवर फटने का मामला लग रहा है. जांच चल रही है. यह राजनीति करने का समय नहीं है. अगर निगम का कोई अधिकारी इस हादसे के लिए जिम्मेदार है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि शाम को दिल्ली में काफी तेज बारिश हुई. इसलिए ऐसा लग रहा है कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी घुसा होगा. हर एंगल से जांच की जा रही है.
राहुल गाँधी ने पूरे मामले पर जताया दुःख
राहुल गाँधी ने अपने सोशल मीडिया साईट X पर लिखा- दिल्ली की एक बिल्डिंग में पानी भर जाने के कारण प्रतियोगी छात्रों की मृत्यु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. कुछ दिन पहले बारिश के दौरान बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मृत्यु हो गयी थी. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी भावपूर्ण संवेदना व्यक्त करता हूं.