CRIMEJHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

रांची में अपराधी बेखौफ, सेल सिटी में रिटायर्ड जीएम के घर से चोरी

Spread the love

Ranchi : राजधानी के पुंदाग ओपी थाना क्षेत्र का पॉश इलाका सेल सिटी चोरों के निशाने पर है. यहां रहने वाले स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के रिटायर्ड जीएम बसंत कुमार के फ्लैट संख्या डी5-8बी में शनिवार को दिन में चोरी हो गई. फ्लैट से कौन-कौन से सामान चोरी हुए हैं, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. बसंत कुमार फ्लैट बंद कर पत्नी के साथ पटना गए हैं, क्योंकि उनकी सास का निधन हो गया है.

शनिवार की रात उन्हें एक पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ है. उक्त पड़ोसी जब वीडियो कॉल के जरिए उनके फ्लैट के अंदर गया तो देखा कि अंदर के एक कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था. कमरे के अंदर रखी अलमारी भी टूटी हुई थी. उसमें रखे जेवरात व कीमती सामान गायब थे.

बसंत कुमार द्वारा चोरी की जानकारी दिए जाने के बाद पुंदाग ओपी पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की. पुलिस के मुताबिक बसंत कुमार के लौटने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जीएम ने पत्र लिखकर बिल्डर के प्रति जताई नाराजगी

 बसंत कुमार ने कहा कि उनके रांची लौटने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितने कीमती जेवरात व अन्य सामान की चोरी हुई है. बसंत कुमार के अनुसार कोई व्यक्ति सोसायटी के फ्लैट में घर इसलिए खरीदता है, ताकि उसे सुविधा व सुरक्षा मिल सके. लेकिन बिल्डर के लापरवाह रवैये के कारण सोसायटी में रहने वाले लोग परेशान हैं.

उनके अनुसार इससे पहले भी सोसायटी में एक डॉक्टर के घर चोरी हो चुकी है. यहां कई बार चोरी का प्रयास हो चुका है. जिस सोसायटी में एक दर्जन से अधिक गार्ड तैनात हों, वहां अगर चोरी हो जाए तो यह गंभीर मामला है. जबकि सोसायटी में रहने वाले 100 से अधिक लोग अपनी सुरक्षा व सुविधाओं के लिए बिल्डर को हर माह मेंटेनेंस चार्ज देते हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar News :  मोहनिया थाना परिसर में लगी आग, कई बाइकें जलकर राख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *