INDIALATEST NEWS

अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा: लंदन जा रहा एअर इंडिया का प्लेन टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रैश, देखें हादसे का भयावह मंजर

Spread the love

Inlive247 Desk: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा विमान हादसा हो गया. एयर इंडिया का एक विमान टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि फ्लाइट का पिछला हिस्सा पेड़ से टकरा गया. विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. बताया जा रहा है कि विमान में 242 यात्री सवार थे. इस विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी सवार थे. वह सीट नंबर 2डी पर थे.

विमान हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की है. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया है. विमान हादसे पर DGCA का बयान है कि एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB फ्लाइट नंबर AI-171 के अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया. विमान में 2 पायलट और 10 केबिन क्रू समेत 242 लोग सवार थे.

विमान की कमान कैप्टन सुमित सभरवाल संभाल रहे थे एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी करीब 15 किलोमीटर है. जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसका नंबर AI171 है. विमान दोपहर करीब 1.30 बजे अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. बताया जा रहा है कि जैसे ही विमान ने एयरपोर्ट से उड़ान भरी, उसके कुछ देर बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने विमान दुर्घटना पर बयान दिया है कि अहमदाबाद-लंदन गैटविक फ्लाइट AI171 आज यानी 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हुई. इस समय हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द से जल्द आगे की जानकारी साझा करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *