हजारीबाग में कांग्रेस नेता को अपराधियों ने गोलियों से भूना, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
Congress Leader Murder : झारखंड के हजारीबाग जिले से बड़ी खबर है, जहां कांग्रेस नेता और कटकमदाग प्रखंड प्रमुख विनीता कुमारी के पति उदय साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना शहर के झील परिसर के पास रात 9.30 बजे हुई. अपराधियों ने उदय साव के सिर में गोली मारी. गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एसपी मौके पर पहुंचे, जांच तेज
घटना की सूचना मिलते ही हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह समेत जिले के अन्य आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसपी ने बताया कि मामला फिलहाल ब्लाइंड है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उदय साव झील परिसर में क्यों गया था और किससे मिलने गया था. जांच के बाद ही हत्यारों की पहचान हो सकेगी और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है.
उदय साव कौन थे?
उदय साव कटकमदाग के पूर्व मुखिया और कांग्रेस पार्टी के सक्रिय नेता थे. हाल के दिनों में, खासकर विधानसभा चुनाव के दौरान वे राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय थे. इलाके में उनका सामाजिक संपर्क और प्रभाव भी था, जिसके चलते इलाके के उनके समर्थक और नेता अस्पताल पहुंचे.
कांग्रेस नेता ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने हजारीबाग में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में हाल के दिनों में तीन हत्याएं हुई हैं, जिसमें से मंजीत यादव की हत्या का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है. इसके अलावा बड़कागांव में प्रकाश ठाकुर को उनके घर में घुसकर गोली मार दी गई. मुन्ना सिंह ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की गहन जांच की मांग की और हत्या के कारण और अपराधियों के बारे में जल्द जानकारी देने की अपील की.