INDIALATEST NEWSPOLITICS

कांग्रेस नेता जयराम रमेश का आरोप, कहा- ‘150 कलेक्टरों को गृहमंत्री ने किया फोन, EC ने मांगा जवाब

Spread the love

New Delhi : कांग्रेस नेता जयराम रमेश से चुनाव आयोग ने जवाब मांगा है. दरअसल, जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि गृह मंत्री अमित शाह ने मतगणना से कुछ दिन पहले 150 जिलाधिकारियों को फोन किया था. चुनाव आयोग ने रमेश से तथ्यात्मक जानकारी और ब्योरा मांगा है.

आयोग ने पत्र में कही ये बात

कांग्रेस महासचिव रमेश को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने कहा कि मतगणना की प्रक्रिया हर आरओ पर लगाया गया एक पवित्र कर्तव्य है. एक वरिष्ठ, जिम्मेदार और अनुभवी नेता द्वारा इस तरह के सार्वजनिक बयान संदेह पैदा करते हैं.

क्या है मामला

दरअसल, 1 जून को जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया था कि निवर्तमान सरकार इतनी चिंतित है कि मतगणना से पहले सरकार के गृह मंत्री सभी जिलों के जिलाधिकारियों और कलेक्टरों से फोन पर संपर्क कर रहे हैं. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और भाजपा चुनाव में जनता के फैसले को लेकर आशंकित हैं. मतगणना में भाजपा, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हारकर सत्ता से बाहर हो जाएंगे जबकि ‘इंडी’ ब्लॉक जीत जाएगा. इसलिए जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी उनके दबाव में न आएं. वे सबकी निगरानी में हैं, सबकी निगाहें उन पर हैं.

इसे भी पढ़ें: Elections: 4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, चुनाव आयोग ने जारी की हैंडबुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *