15 दिन पहले ही हुई थी CISF जवान की ज्वाईनिंग, कैंप में कर लिया सुसाइड, मचा हड़कंप
Dhanbad : धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र स्थित बीसीसीएल के लायकडीह CISF कैंप में एक जवान ने सुसाइड कर ली. जवान का नाम आकाश कुमार (24) था, जो पंजाब के पठानकोट के रामनगर का रहने वाला था. उसने शनिवार की सुबह पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. आकाश अविवाहित था और करीब 15 दिन पहले ही सीआईएसएफ में भर्ती हुआ था. सीआईएसएफ अधिकारियों ने जवान के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दे दी है, लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
आकाश ने कब ज्वाइन किया था नौकरी?
पुलिस ने सीआईएसएफ जवान आकाश कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आकाश ने 20 सितंबर को बीसीसीएल के लायकडीह कैंप में अपनी पहली पोस्टिंग ज्वाइन की थी. इस घटना से पूरे कैंप में सनसनी मच गई है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7:00 बजे बैरक में मौजूद दूसरे जवान ने आकाश को अपने कमरे में पंखे से लटकता हुआ देखा. शोर मचाने पर अन्य जवान भी वहां पहुंचे और उसे नीचे उतारा गया.
कैंप बैरक के कमरे में मिला जवान का शव
जांच के दौरान पता चला कि बैरक के जिस कमरे में सीआईएसएफ जवान आकाश कुमार रहता था, उसी कमरे में एक और जवान भी रहता था. दूसरा जवान शनिवार सुबह करीब 5:00 बजे अपनी ड्यूटी के लिए कमरे से निकला था. जिससे पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि आकाश ने सुबह 5:00 बजे के बाद फांसी लगा ली. परिजनों का कहना है कि नौकरी ज्वाइन करने के बाद वह काफी खुश था. फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसे आत्महत्या करनी पड़ी. उसके इस कदम से परिवार में कोहराम मच गया है.
पुलिस ने जवान का मोबाइल और कुछ अन्य सामान जब्त किया
चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि आकाश का मोबाइल फोन और उसके कमरे से कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि आकाश अपने मोबाइल पर काफी देर तक किसी से बात करता था. घटना वाली रात भी उसने किसी से काफी देर तक बात की थी. पुलिस ने बताया कि मोबाइल की जांच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सकता है. पुलिस ने बताया कि सैनिक के परिवार के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.