CRIMELATEST NEWS

Chhattisgarh Encounter: कांकेर में 29 नक्सलियों के शव बरामद, सर्च अभियान जारी…

Spread the love

Raipur : कांकेर के बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में अबतक 29 नक्सलियों के शव बरामद किए गए है. वहीं दो जवानों की घायल होने की खबर है. घायल जवानों को जंगल से निकालने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है. खबर की पुष्टि एसपी कल्याण एलिसेला ने दी है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर सर्च अभियान जारी है.

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि शीर्ष नक्सली कमांडर शंकर राव मारा गया है. शंकर राव पर 25 लाख रुपये का इनाम था. मुठभेड़ में 4 एके 47 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. मुठभेड़ में बीएसएफ इंस्पेक्टर समेत तीन जवान घायल हो गए हैं. इनमें से दो डीआरजी के जवान बताये जा रहे हैं. घायल जवानों को लाने के लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया है. बता दें कि कांकेर में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होना है. उससे पहले ही ये बड़ा एनकाउंटर हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *