वोटिंग को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव, इन रास्तों पर वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद
Ranchi : झारखंड की 43 सीटों पर पहले चरण का मतदान कल होना है. इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है. कल पंडरा स्ट्रांग रूम की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. पिस्का मोड़ और तिलता चौक से पंडरा की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश शाम चार बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा. अगले दिन सुबह तीन बजे तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. 13 नवंबर की सुबह आठ बजे से अगले दिन सुबह तीन बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
ऐसे चुन सकते हैं अपना रूट
पिस्का मोड़ से काठीटांड़ रातू जाने वाले वाहन पिस्का मोड़, कटहल मोड़, न्यू मार्केट चौक, कांके रोड, रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. तिलता चौक रातू से पिस्का मोड़ आने वाले वाहन भी रिंग रोड से बाएं-दाएं मुड़कर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. 13 नवंबर को शाम छह बजे से सुबह दो बजे तक आपातकालीन सेवा वाहन और एंबुलेंस तिलता चौक से पिस्का मोड़ की ओर प्रवेश नहीं करेंगे, बल्कि रिंग रोड से बाएं-दाएं मुड़कर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. इसके अलावा जरूरत के हिसाब से अन्य रूटों को कुछ समय के लिए बंद या डायवर्ट किया जा सकता है.