JHARKHANDLATEST NEWS

झारखंड में किसानों की बल्ले-बल्ले : 2 लाख तक का कर्ज माफ करेगी चंपाई सरकार

Spread the love

Ranchi : चंपाई सरकार किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेगी. मंगलवार को हुए प्रोजेक्ट भवन में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ये बातें कही. बता दें कि राज्य में फिलहाल किसानों का 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ किया जा रहा है. इसे अब बढ़ाकर दो लाख रुपये किया जाना है. ऐसे में इसके लिए नीति प्रक्रिया जल्द पूरा करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए. कहा कि

ज्यादा से ज्यादा किसानों को केसीसी से आच्छादित करें. समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा. बीज वितरण हर हाल में जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह तक हो जाना चाहिए.

अधिकारियों को दिए निर्देश

इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों की उच्चस्तरीय समीक्षा की गई. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं में तेजी लाएं, ताकि लोगों को इसका पूरा लाभ मिल सके. साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि योजनाएं तय समय सीमा के अंदर पूरी हो जाएं.

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई जल्द शुरू की जाए. स्थानीय जनजातीय भाषाओं को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जनजातीय भाषा की शिक्षा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए. जनजातीय भाषा- संताली, हो, कुरुख, खरिया, मुंडारी समेत सभी जनजातीय भाषाओं के विशेषज्ञ शिक्षकों की नियुक्ति जल्द की जाए.

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर : झारखंड के बदलेगी पारा शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली, JAC ने विभाग को लिखा पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *