Cabinet Meeting : सरकारी कर्मचारियों को नए साल का तोहफा, पेंशनभोगियों के भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी समेत 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर
Ranchi : झारखंड कैबिनेट की बैठक से सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी गई है. जिसके बाद अब महंगाई भत्ता 50 से 53 फीसदी तक बढ़ गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 10 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी हुई है.
विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पेश करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है
सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के अलावा विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पेश करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. इसके अलावा पीएम उच्च शिक्षा अभियान के तहत मेरु यानी मल्टीडिसिप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के लिए 99.56 रुपये के फंड को मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही डॉ. तुलसी महतो को प्रोन्नति देने के फैसले को भी मंजूरी दी गई है.
छठी विधानसभा के पहले सत्र को स्थगित करने की मंजूरी
झारखंड कैबिनेट की बैठक में कटौती के बाद राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा छठी विधानसभा के पहले सत्र को स्थगित करने को हरी झंडी दे दी गई है. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू, उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मंत्री हफीजुल हसन अंसारी और मंत्री दीपक बिरुआ मौजूद थे.