BREAKING: देवघर श्रावणी मेले में तैनात जवान की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर
Deoghar : देवघर श्रावणी मेले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां श्रावणी मेला ड्यूटी पर तैनात रांची के एक जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक जवान की पहचान वरदान उरांव के रूप में हुई है, जो गढ़वा जिला बल से ड्यूटी पर देवघर आए थे. वरदान उरांव मूल रूप से रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र स्थित चचकोपी गांव के निवासी थे. इस खबर से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है.
घटना के लेकर मिली जानकारी के अनुसार 15 जुलाई की रात वे बीएड कॉलेज परिसर में ड्यूटी पर थे. ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें तुरंत देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक जांच के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया. रांची ले जाने के दौरान ही जवान की मौत हो गई. घटना के बाद शव को एंबुलेंस के माध्यम से वापस देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां देवघर पुलिस की देखरेख में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.