JHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

BREAKING : हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, दर्जनों लोग घायल होने की आशंका

Spread the love

Hazaribagh : हजारीबाग के बरकट्ठा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक बस पलटने से कुल 4 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, यह बस कोलकाता से बिहार जा रही थी. इस हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई

बरकट्ठा के गोरहर थाना के समीप जीटी रोड पर सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि दर्जनों लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मरने वालों की संख्या और भी हो सकती है. गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे कोलकाता से बिहार जा रही अद्यंत नामक यात्री बस संख्या डब्ल्यूबी 76 ए 1548 अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस पर सवार तीन लोगों की दर्दनाक तरीके से कुचलकर और कटकर मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें तीन-चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

ग्रामीणों ने बस की खिड़की तोड़कर लोगों को बाहर निकाला

घटना की सूचना मिलते ही गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह पुलिस बल व ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. सभी लोगों ने सड़क पर पलटी बस की खिड़की व दरवाजा तोड़कर मृतकों व घायलों को एक-एक कर बाहर निकाला. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *