BREAKING : रांची में फिर बर्ड फ्लू का केस मिला, इन इलाकों में चिकन और अंडे की बिक्री पर रोक
Ranchi : रांची में एक बार फिर बर्ड फ्लू का केस मिला है. राजधानी के मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के मुर्गे की जांच के लिए सैंपल ICAR-NIHSAD भोपाल भेजे गए थे, जिसमें H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई थी.
बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने एहतियात के तौर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी (संक्रमित क्षेत्र-पोल्ट्री) के एक किलोमीटर के दायरे में किसी भी जीवित/मृत पोल्ट्री/पोल्ट्री उत्पाद और अंडों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही इनके परिवहन पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है.