Breaking: अरगोड़ा थानेदार ब्रमदेव और ओडी पदाधिकारी दिवाकर सस्पेंड, जोनल आईजी ने की कार्रवाई
Ranchi: अरगोड़ा थाने में बंद एक युवक के साथ मारपीट के मामले में जोनल आईजी मनोज कौशिक ने अहम कार्रवाई की है. उन्होंने थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद और ओडी ऑफिसर दिवाकर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले अरगोड़ा थाने के लॉकअप में एक युवक को बंद कर उसके साथ मारपीट की गई थी. घटना के प्रकाश में आने के बाद एसएसपी ने एक सब-इंस्पेक्टर को पहले ही निलंबित कर दिया था. थाना प्रभारी के संबंध में अंचल निरीक्षक को भी रिपोर्ट भेजी गई थी.
