Bokaro : इस्पात विद्यालय के मैदान से शव बरामद, हत्या की आशंका
Bokaro : सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 स्थित इस्पात विद्यालय के मैदान में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति को शव बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों ने आशंका जताई है कि पत्थर से वार कर उसकी हत्या की गई है. उसके सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं. शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: Palamu : उग्रवादियों ने मचाया तांडव, सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को फूंका