दुमका में जमीन विवाद में खूनी खेल : कई राउंड चली गोलियां, 6 घायल, दो दर्जन से अधिक लोग हिरासत में
Dumka : दुमका से बड़ी खबर आ रही है. जहां हंसडीहा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में कई राउंड हवाई फायरिंग की गई है. फायरिंग से 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.
बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में एक पक्ष ने बाहर से आदमी को बुलाकर घटना को अंजाम दिया. घटना के विरोध में पीड़ित पक्ष ने दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार और हंसडीहा थाने की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है. घटना में घायल लोगों का इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
इस संबंध में जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि चार लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल पर हवाई फायरिंग भी की गई है. उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष एक महिला के हाथ में गोली लगने की बात कह रहा है, लेकिन डॉक्टर ने गोली लगने की पुष्टि नहीं की है. हालांकि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग को कई घंटों तक जाम कर दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नोनीहाट के एक व्यक्ति से जमीन विवाद चल रहा था और जमीन विवाद को लेकर ही एक अपराधी को भाड़े पर बुलाकर विरोधी पर फायरिंग की गई. जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार मौके पर पहुंच कर अपराधी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. वहीं सड़क जाम हटाने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं.