झारखंड को तोड़ना चाहती है बीजेपी, धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का कर रही काम-हेमंत सोरेन
Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता राज्य में कैंप कर रहे हैं, लेकिन झारखंड के विकास, उन्नति और शांति के लिए एक शब्द भी बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. बीजेपी सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को बांट रहे हैं. सीएम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा कि भगवान श्री राम की पावन धरती ने भगवान की कृपा से रावण जैसे तानाशाहों का घमंड तोड़ा है. झारखंड भी टूटेगा, क्योंकि वे झारखंड को तोड़ना चाहते हैं. संथालों को तोड़कर वे हमारे इतिहास को मिटाना चाहते हैं. वे हमारी आस्था और हमारे विश्वास के प्रतीक भोगनाडीह, देवघर, बासुकीनाथ से हमारी विरासत को मिटाना चाहते हैं. लेकिन झारखंड का बंटवारा नहीं होगा. संथाल एकजुट रहेंगे- झारखंड के साथ.