CRIMEJHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के घर चोरी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी, सुरक्षा पर उठाया सवाल

Spread the love

Ranchi : रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के घर रविवार की देर रात चोरों ने उत्पात मचाया. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू कॉलोनी के सहजानंद चौक स्थित भाजपा प्रवक्ता के घर में यह घटना घटी. चोरों ने आलमारी तोड़कर सारा सामान बिखेर दिया. प्रतुल शाहदेव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि चोर ने मेरे घर के ऊपर वाले कमरे में उत्पात मचाया. ऐसा लग रहा था कि घर में सेंध लगाने वाले लोग मेरे सीसीटीवी की स्थिति को अच्छे से जानते थे. इसका मतलब उन्होंने मेरे घर की रेकी की थी.

प्रतुल शाहदेव ने बताया कि सीसीटीवी में एक चोर की तस्वीर भी कैद हो गई है. उन्होंने इस संबंध में रांची पुलिस को सूचना दे दी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर लेगी. भाजपा प्रवक्ता ने सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब शहर के बीच राजपथ पर स्थित मेरे घर में ऐसी घटना हो सकती है तो बाकी लोग कितने सुरक्षित हैं? माननीय मुख्यमंत्री से सख्त कार्रवाई की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *