JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

BJP ने जारी किया मेनिफेस्टो, जानिए ‘संकल्प पत्र’ की बड़ी घोषणाएं

Spread the love

Ranchi : बीजेपी का घोषणापत्र जारी हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्य के सभी आलाकमान ने रविवार को रांची के रेडिसन ब्लू से इसे जारी किया. BJP ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है. भाजपा का यह संकल्प पत्र भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आधारित है. इस संकल्प पत्र के जरिए भारतीय जनता पार्टी चुनावी मैदान में उतरने जा रही है.

इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ सरकार बदलने का चुनाव नहीं है, बल्कि झारखंड के भविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पूछा कि यहां की जनता को तय करना है कि उन्हें भ्रष्टाचार में डूबी सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर चलने वाली मोदी जी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार. क्या आपको ऐसी सरकार चाहिए जो घुसपैठ कराकर झारखंड की पहचान को खतरे में डाले या ऐसी बीजेपी सरकार जो सीमा की इतनी सुरक्षा करे कि परिंदा भी उस पर न मार सके.

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है-अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. सरकार बनते ही हमारी सरकार घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम करेगी. इसके अलावा जो लोग जमीन हड़प कर चैन की नींद सो रहे हैं, उन सभी को जमीन वापस करनी होगी. सरकार इस संबंध में कानून बनाएगी, जिन लोगों की जमीन लूटी गई है, उन सभी की जमीन वापस की जाएगी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हेमंत सरकार ने 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था लेकिन आपने कितना रोजगार दिया यह किसी से छिपा नहीं है.

संकल्प पत्र की ये है बड़ी घोषणाएं

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में विकास के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की है. पार्टी ने अवैध खनन के मामलों की जांच करने और “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत जिम्मेदार लोगों को दंडित करने का संकल्प लिया है.

अमित शाह ने बताया कि 181 कम संवाद हेल्पलाइन को फिर से चालू किया जाएगा, जिसे हेमंत सोरेन सरकार ने बंद कर दिया था. इसके अलावा पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए मुखियाओं का मासिक वेतन बढ़ाकर 5000 रुपये किया जाएगा. “ऑपरेशन सुरक्षा” के तहत 24 घंटे टोल फ्री हेल्पलाइन स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

किसानों के लिए पार्टी ने घोषणा की है कि धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा और 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जाएगा. भाजपा ने पिछड़े वर्गों के लिए 27% आरक्षण की पेशकश की है और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत डायमंड एक्सप्रेसवे सहित 25,000 किलोमीटर नई सड़कें बनाने का लक्ष्य रखा है.

इसके अलावा युवाओं के लिए इंटर्नशिप और कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे, जिससे 5 लाख युवाओं को सालाना 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी.

भाजपा ने झारखंड में आदिवासी भाषाओं के संरक्षण और विकास के लिए भी योजना बनाई है, जिसमें शिक्षा में स्थानीय भाषाओं को शामिल किया जाएगा.

पार्टी ने झारखंड के सभी नागरिकों को भरोसा दिलाया कि अगले पांच सालों में राज्य को ऐसा बनाया जाएगा कि लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत ही न पड़े.

झारखंड के 25 साल पर भाजपा के 25 संकल्प:

  1. लक्ष्मी जोहार योजना के तहत ₹500 में देंगे गैस सिलेंडर, साल में दो सिलेंडर देंगे बिल्कुल मुफ्त
  2. 2.87 लाख सरकारी पदों पर करवाएंगे निष्पक्ष भर्ती, देंगे 5 लाख स्वरोजगार के अवसर
  3. युवाओं को करियर में मदद के लिए 2 वर्षों तक प्रति माह मिलेगी, ₹2,000 की प्रोत्साहन राशि
  4. 21 लाख परिवारों को देंगे अपना पक्का घर, मुफ्त बालू और नल कनेक्शन का उपहार
  5. गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹2,100
  6. भाजपा सरकार बनते ही घुसपैठियों को रोकने और कब्जाई गई जमीनों को वापस लौटाने के लिए लागू होगा सख्त कानून
  7. सिर्फ ₹1 की स्टांप ड्यूटी से सशक्त होगी नारी शक्ति
  8. JSSC- CGL परीक्षा को करेंगे रद्द, पूर्वगत CGL परीक्षा और सभी प्रमुख पेपर लीक के मामलों की करवाएंगे CBI जांच
  9. बीएड, नर्सिंग और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सरकारी संस्थानों में मिलेगी मुफ्त शिक्षा
  10. निजी संस्थानों में ट्यूशन फीस होगी माफ
  11. झारखंड में विस्थापन से पहले पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए पुनर्वास आयोग का करेंगे गठन
  12. आदिवासी संस्कृति को पुनर्स्थापित और प्रोत्साहित करने के लिए
  13. सिद्धो-कान्हो शोध केंद्र करेंगे स्थापित
  14. फूलो-झानो पढ़ो बिटिया योजना के तहत गरीब और पिछड़े वर्ग की बेटियों को केजी से पीजी तक देंगे मुफ्त शिक्षा
  15. मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को 6 पोषण किट और ₹21,000 की सहायता करेंगे प्रदान
  16. 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को मिलेगा ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज, 10 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और हर जिले में एक नर्सिंग कॉलेज करेंगे स्थापित
  17. 2 साल के भीतर नक्सलवाद का करेंगे खात्मा
  18. मुखियाओं का वेतन दोगुना कर ₹5000 करेंगे
  19. झारखंड को 2027 तक मानव तस्करी मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन सुरक्षा की करेंगे शुरूआत
  20. कृषक सु-नीति के तहत ₹3,100 प्रति क्विंटल तक धान की खरीद
  21. 5 एकड़ तक की भूमि पर ₹5,000 प्रति एकड़ के लिए कृषि आशीर्वाद योजना करेंगे लागू
  22. सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण व्यवस्था यथावत रखेंगे जारी, ओबीसी के लिए 27% आरक्षण रहेगा बरकरार
  23. डायमंड क्वॉड्रिलैटरल एक्सप्रेसवे का निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 25,000 किमी सड़कों का निर्माण, हर जिला मुख्यालय को राजधानी रांची से जोड़ने के लिए रेल नेटवर्क का करेंगे विस्तार
  24. राज्य से बाहर रहने वाले झारखंडियों की सहूलियत के लिए देश के सभी प्रमुख शहरों में झारखंड जोहार भवन का करेंगे निर्माण
  25. वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों के लिए ₹2,500 तक मासिक पेंशन होगी लागू.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *