JHARKHANDRANCHI

Bird Flu In Ranchi: रांची में बर्ड फ्लू का कहर, 150 से ज्यादा मुर्गियां और एक दर्जन बटेर मरे, एडवाइजरी जारी

Spread the love

Bird Flu In Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में बर्ड फ्लू के मामले पाए जाने के बाद चिंताएं बढ़ गई हैं. विश्वविद्यालय पशु चिकित्सा महाविद्यालय स्थित पोल्ट्री फार्म में 150 से अधिक मुर्गियों और करीब एक दर्जन बटेरों की बर्ड फ्लू से मौत हो गई है. उधर, रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के पशु चिकित्सा महाविद्यालय स्थित पोल्ट्री फार्म में ‘बर्ड फ्लू’ का मामला सामने आने के बाद झारखंड सरकार ने इसके प्रसार को रोकने के लिए शनिवार को निर्देश जारी किए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसे रोकने के लिए सभी उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं.

अधिकारी के अनुसार पिछले 20 दिनों में पोल्ट्री फार्म में करीब 150 ‘गिनी फाउल’ (पक्षी) मर गए. भोपाल स्थित आईसीएआर-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) को भेजे गए नमूनों में ‘एवियन इन्फ्लूएंजा ए वायरस’ के एक प्रकार एच5एन1 की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डीन सुशील प्रसाद ने कहा, “(पोल्ट्री फार्म में) पक्षियों की लगातार मौत के बाद हमने तीन फरवरी को एनआईएचएसएडी को सैंपल भेजा था. रिपोर्ट में एच5एन1 की मौजूदगी की पुष्टि हुई.”

राज्य पशुपालन निदेशक किरण कुमारी पासी ने कहा, “हमने एक एडवाइजरी और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है. क्षेत्र में इन पक्षियों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं. उपायुक्त को निगरानी के बाद पोल्ट्री फार्म में बचे हुए पक्षियों को मारने का निर्देश दिया गया है.”

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *