बड़ी खबर : ओडिशा के जगन्नाथपुरी मंदिर में पुजारी की निर्मम हत्या, वारदात CCTV में हुई कैद
Inlive247 Desk: ओडिशा के पुरी से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के वरिष्ठ पुजारी जगन्नाथ दीक्षित की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. चौंकाने वाली बात यह है कि पूरी घटना मंदिर परिसर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
दिनदहाड़े हुई हत्या, सीसीटीवी फुटेज में दिखा आरोपी
स्थानीय लोगों के मुताबिक सीसीटीवी में साफ देखा गया कि एक व्यक्ति पुजारी की हत्या कर उसका खून से लथपथ शव पटजोशी के घर के सामने फेंक रहा है. आपको बता दें कि यह इलाका आमतौर पर कड़ी सुरक्षा में रहता है, इसके बावजूद इतनी बड़ी घटना ने सभी को हैरान कर दिया है.
पैसों को लेकर हुए विवाद में गई जान?
स्थानीय सूत्रों का दावा है कि आरोपी का नाम पटजोशी है. बताया जा रहा है कि पुजारी ने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे थे, इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि उसकी हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े पुलिस की मौजूदगी के बावजूद इस तरह की घटना से लोगों में दहशत फैल गई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुरी सिटी डीएसपी प्रशांत कुमार साहू और टाउन थाना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. वैज्ञानिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया गया है. पुरी एसपी विनीत अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी.