BIG NEWS : पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह का दिल्ली में निधन, धुर्वा बस स्टैंड के पास अपराधियों ने मारी थी गोली
Ranchi: घायल पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह का दिल्ली में निधन हो गया. बता दें कि 7 जुलाई की शाम रांची के धुर्वा इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद वेद प्रकाश सिंह को रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली में भर्ती कराया गया. आज घायल पूर्व पार्षद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
धुर्वा बस स्टैंड के पास दिया था घटना को अंजाम
बता दें कि वेद प्रकाश हर दिन की तरह शाम को धुर्वा बस स्टैंड के पास एक चाय की दुकान में अपने साथियों के साथ बैठे थे. इसी दौरान दो-तीन युवक पहुंचे और वेद प्रकाश पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगते ही वेद प्रकाश कुर्सी से गिर पड़े. वेद प्रकाश को सीने और गर्दन में गोली लगी. जिससे उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी. जिस जगह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया वह भीड़भाड़ वाला इलाका था. पुलिस ने अपराधियों द्वारा छोड़े गए हथियार को अपने कब्जे में ले लिया है. इस मामले में रांची पुलिस ने साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.