BIG BREAKING: हरमू फल मंडी के पास के पास युवक की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
Ranchi: राजधानी रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में शुक्रवार देर रात गोलीबारी हुई. जहाँ हरमू फल मंडी के पास के पास युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू फल मंडी के पास स्थित आस्था हॉस्पिटल के पास हुई. जहां अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. मृतक व्यक्ति की पहचान अभिषेक कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी . घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.