INDIALATEST NEWSVIRAL NEWS

BIG BREAKING : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का निधन

Spread the love

Patna : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया. सुशील मोदी बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं में से एक थे. वह 72 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी दी और दुख भी जताया. उन्होंने लिखा, ‘बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि. यह बिहार बीजेपी के लिए अपूरणीय क्षति है.

उनके निधन पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, यह संपूर्ण भाजपा संगठनात्मक परिवार के साथ-साथ मेरे जैसे अनगिनत कार्यकर्ताओं के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन्हें उनके संगठनात्मक कौशल, प्रशासनिक समझ और सामाजिक-राजनीतिक विषयों पर उनके गहन ज्ञान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और परिवार को दुःख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करें.

सुशील मोदी जेपी आंदोलन की त्रिमूर्ति में से एक थे

सुशील मोदी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को जेपी आंदोलन के बाद उभरी तिकड़ी के रूप में जाना जाता था. सुशील मोदी शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे. 1971 में सुशील मोदी ने छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. इसके बाद युवा नेता के रूप में उनकी पहचान यूनिवर्सिटी से होते हुए राज्य की राजनीति तक पहुंच गई. साल 1990 में सुशील ने विधानसभा चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने. इसके बाद बिहार की राजनीति में उनका कद बढ़ता चला गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *