Big Breaking: झारखण्ड के नए डीजीपी बनाए गए अनुराग गुप्ता, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
Ranchi: झारखंड कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को राज्य सरकार ने झारखंड के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. वे फिलहाल सीआईडी के डीजी हैं. उनके पास एसीबी के डीजी का भी अतिरिक्त प्रभार है.
1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह जो फिलहाल झारखंड के डीजीपी हैं, उनका तबादला कर उन्हें झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बनाया गया है. 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद से हटाकर संचार एवं तकनीकी सेवाएं का डीजी बनाया गया है. राज्य सरकार ने गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
