CRIMEJHARKHANDRANCHI

रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 एकड़ जमीन पर हो रही अफीम की खेती को किया नष्ट

Spread the love

Ranchi: रांची पुलिस इन दिनों नशे की खेती के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को बुंडू प्रखंड के राहे गांव में 7 एकड़ जमीन पर लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर की गई. आपको बता दें कि सोमवार को भी पुलिस ने दशम फॉल के मुर्गीडीह गांव में करीब 2 एकड़ में लगी अफीम को नष्ट किया था.

7 एकड़ जमीन पर लगी अफीम की खेती को किया गया नष्ट

दरअसल, रांची पुलिस को सूचना मिली थी कि राहे थाना अंतर्गत फुलवार, बहराबेड़ा, कपीडीह गांव के जंगल में करीब 7 एकड़ जमीन पर अफीम की खेती की जा रही है. जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रांची पुलिस की एक टीम वहां गई और अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. साथ ही सिंचाई के लिए लगाए गए बिजली के तार और पानी की पाइप को भी काट दिया गया.

नो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे डीजीपी अनुराग गुप्ता

दरअसल, झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ नो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रहे हैं. डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अफीम तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. यही वजह है कि सभी जिलों की पुलिस विभिन्न इलाकों में उगाई गई अफीम को नष्ट करने का अभियान चला रही है. उन्होंने तस्करों की मदद करने वाले अधिकारियों से भी यह काम बंद करने को कहा है. यही वजह है कि लगातार दूसरे दिन बुंडू इलाके में अफीम की खेती नष्ट की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *