भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपनी हरकत पर मांगी माफी, स्टेज पर एक्ट्रेस को किया था ‘बैड टच’
inlive247 Desk: भोजपुरी इंडस्ट्री और उसके कलाकार हमेशा से चर्चा का विषय रहे हैं. और जब बात भोजपुरी के बादशाह और पावर स्टार माने जाने वाले एक्टर पवन सिंह की हो, तो उनसे जुड़े विवाद आए दिन सुनने को मिलते रहते हैं. ऐसे में पिछले दिनों एक हरियाणवी एक्ट्रेस की कमर छूने के मामले में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह खूब ट्रोल हुए थे. हालांकि, इतने बवाल के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर माफी मांगी है. पोस्ट में उन्होंने लिखा, अंजलि जी, व्यस्तता के कारण मैं आपको लाइव नहीं देख पाया. जब मुझे इस बारे में पता चला तो मुझे बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था. क्योंकि हम कलाकार हैं, इसके बावजूद अगर आपको मेरे व्यवहार से ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं.’
दरअसल, हाल ही में लखनऊ में आयोजित एक स्टेज शो के दौरान पवन सिंह ने हरियाणवी सिंगर और डांसर अंजलि राघव के साथ स्टेज पर आपत्तिजनक हरकत की है. वह अंजलि की कमर छूते नजर आए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हालांकि, पवन सिंह की माफ़ी पर अंजलि ने सोशल मीडिया पोस्ट में भी स्टेटस पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘पवन सिंह जी ने अपनी गलती के लिए माफ़ी मांग ली है. वो मुझसे बड़े हैं और एक वरिष्ठ कलाकार हैं. मैंने उन्हें माफ़ कर दिया है. मैं इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती. जय श्री राम.’
आपको बता दें कि इस पूरे विवाद के बाद अंजलि ने ऐलान किया है कि वो भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि ‘अगर ये सब हरियाणा में होता तो जनता खुद जवाब दे देती. अब मुझे एहसास हो गया है कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूँगी.’
इधर, इस पूरे विवाद के बीच पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो हाथ जोड़े नज़र आ रहे हैं, उनके माथे पर तिलक लगा हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने इस गूढ़ पोस्ट में लिखा है, ‘एक कहावत है- जिस तन लगे सो तन जाने. कोई न जाने पीर पराई.’
