INDIARELIGION

3 नवंबर को भाई-बहन के अटूट बंधन का पर्व भैया दूज, जानें शुभ मुहूर्त

Spread the love

inlive247 Desk; भैया दूज 3 नवंबर को मनाई जाएगी. कार्तिक मास द्वितीया तिथि 2 नवंबर को रात 8:22 बजे से शुरू होगी. कार्तिक द्वितीया तिथि 3 नवंबर को रात 10:06 बजे तक रहेगी. उदया तिथि होने के कारण भैया दूज का त्योहार 3 नवंबर को मनाया जाएगा. पांच दिवसीय दीपोत्सव का यह आखिरी दिन है. भैया दूज गोवर्धन पूजा के अगले दिन मनाई जाती है. इस दिन बहनें अपने भाई को नारियल देती हैं, कहा जाता है कि भाई को नारियल देकर बहन उसकी सुख, शांति और समृद्धि की कामना करती है. नारियल का गोला भाई की रक्षा का प्रतीक माना जाता है. नारियल के साथ बहन अपने भाई को आशीर्वाद भी देती है. इसे अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है. बंगाल में भाई दूज के त्योहार को भाई फूटा के नाम से जाना जाता है, महाराष्ट्र और गोवा में इसे भाऊ व्रत के नाम से जाना जाता है.

भाई दूज की शुरुआत कैसे हुई?

पौराणिक कथाओं के अनुसार सूर्य देव और उनकी पत्नी छाया की दो संतानें थीं, एक यमराज और दूसरी यमुना. यमराज अपनी बहन यमुना से बहुत प्रेम करते थे. यमुना बार-बार अपने भाई से अपने घर आने को कहती थी. एक बार कार्तिक शुक्ल द्वितीया को उसने अपने भाई से अपने घर आने का वचन लिया. भाई दूज के दिन यमराज अपनी बहन यमुना के घर गए. तब यमुना ने अपने भाई यमराज का भव्य स्वागत किया. इसके बाद उसने यमराज को तिलक लगाया और उन्हें भोजन कराया. यमुना का अपने भाई के प्रति प्रेम और आदर देखकर यमराज प्रसन्न हुए और यमुना से वरदान मांगने को कहा. जिसके बाद यमुना ने अपने भाई से कहा कि वह हर साल इसी दिन उसके घर आए. तभी से भाई दूज या यम द्वितीया की परंपरा शुरू हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *