झारखंड में आलू भेजने पर बंगाल सरकार ने लगाई रोक, व्यापारियों में रोष
Ranchi : बंगाल सरकार ने राज्य में आलू की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए राज्य से बाहर आलू भेजने पर रोक लगा दी है. सरकार के इस फैसले से झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों में आलू की आपूर्ति प्रभावित हो रही है, जिससे व्यवसायियों में नाराजगी देखी जा रही है.
गुरुवार को बंगाल पुलिस ने झारखंड सीमा पर स्थित देबुडीह चेकपोस्ट के पास वाहनों की जांच की, जहां पाया गया कि कई वाहन आलू लेकर दूसरे राज्यों की ओर जा रहे हैं. पुलिस ने इन वाहनों को रोका और जांच के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की. दिए गए आदेश के बाद झारखंड और बिहार के कई जिलों में आलू भेजने पर रोक लगा दी गई है. इसे लेकर पुलिस ने सुबह से ही आसनसोल के देबुडीह चेकपोस्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी थी. इस दौरान वाहनों को बिना जांच के आगे नहीं जाने दिया जा रहा था. बता दें कि बर्नपुर और आसनसोल समेत विभिन्न जिलों के दर्जनों व्यवसायियों ने सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जताई है.