Bank Holiday : आज से लगातार 5 दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक करें RBI की लिस्ट और जानें वजह
Bank Holiday: अगर आपको अक्सर बैंक में काम रहता है तो यह खबर आपके काम की है. देशभर में बैंकों की छुट्टियां रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की लिस्ट के मुताबिक हैं. इस लिस्ट पर गौर करें तो सितंबर महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.
करीब आधा महीना बीत चुका है. अब एक नजर बाकी बची छुट्टियों पर डाल लेते हैं. महीने की नियमित रविवार की छुट्टी के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल की गई हैं. कुछ राज्यों में 14 से 18 सितंबर के बीच लगातार पांच दिन बैंक बंद रहने वाले हैं, हालांकि आप अपना काम ऑनलाइन कर सकेंगे.
14 से 18 सितंबर तक कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?
RBI की वेबसाइट पर उपलब्ध बैंक हॉलिडे लिस्ट पर नजर डालें तो 14 से 18 सितंबर तक अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट-
- 14 सितंबर (शनिवार) को देशभर में महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी रहेगी.
- 15 सितंबर (रविवार) को देशभर में नियमित छुट्टी रहने वाली है.
- -16 सितंबर (सोमवार) को बारावफात के चलते अहमदाबाद, बेंगलुरु, आइजोल, देहरादून, चेन्नई, इंफाल, हैदराबाद और जम्मू में बैंकों में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है.
- -मिलाद-उन-नबी के अवसर पर 17 सितंबर (मंगलवार) को बैंक बंद रहेंगे.
- -पंग-लहबसोल (Pang-Lhabsol ) के कारण 18 सितंबर (बुधवार) को गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
बैंक की छुट्टियां कैसे तय होती हैं?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश भर के अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों और अन्य आयोजनों के मद्देनजर छुट्टियों की सूची तैयार करता है. ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और शहरों के हिसाब से होती हैं. जब देश भर में सभी बैंक बंद होते हैं, तब भी आप ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर पाते हैं. ग्राहक नकदी निकासी के लिए बैंक के एटीएम की सेवाओं का भी इस्तेमाल करते हैं.