INDIALATEST NEWSVIRAL NEWS

‘बाबा’ की बढ़ी मुश्किलें : दृष्टि आई ड्रॉप से लेकर बीपी ग्रिट तक…पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स बैन, लाइसेंस भी कैंसिल

Spread the love

New Delhi : बाबा रामदेव की पतंजलि की दिव्य फार्मेसी के खिलाफ उत्तराखंड सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. राज्य सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग के लाइसेंसिंग प्राधिकारी ने कंपनी के 14 उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है. भ्रामक विज्ञापन फैलाने के आरोप में उत्तराखंड सरकार ने ये कार्रवाई की है. इन उत्पादों में मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट शामिल हैं.

पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई थी

पिछले महीने ही सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव और उनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को फटकार लगाई थी. बता दें कि भ्रामक विज्ञापन को लेकर पतंजलि आयुर्वेद ने एक राष्ट्रीय दैनिक में सार्वजनिक माफीनामा भी प्रकाशित किया है. जिसमें कहा गया कि वह सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पतंजलि ने कहा कि वह दोबारा यह गलती नहीं दोहराएगा. बाबा रामदेव की कंपनी ने यह माफीनामा 22 अप्रैल को प्रकाशित किया था.

आईएमए ने बाबा रामदेव को लगाई फटकार

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ आर वी अशोकन ने सोमवार को कहा कि बाबा रामदेव ने उस समय हदें पार कर दीं जब उन्होंने कोविड-19 का इलाज करने का दावा किया और आधुनिक चिकित्सा को मूर्खतापूर्ण और दिवालिया विज्ञान करार कहकर बदनाम किया. भ्रामक विज्ञापनों को लेकर पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट द्वारा रामदेव और उनकी दवा कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को फटकार लगाने के बाद आईएमए की यह पहली टिप्पणी है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 30 अप्रैल को होनी है.

इन 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन

श्वासारि गोल्ड – दिव्य फार्मेसी

श्वासारि वटी – दिव्य फार्मेसी

ब्रोंकोम- दिव्य फार्मेसी

श्वासारि प्रवाही- दिव्य फार्मेसी

श्वासारि अवलेह- दिव्य फार्मेसी

मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर- दिव्य फार्मेसी

लिपिडोम- दिव्य फार्मेसी

बीपी ग्रिट- दिव्य फार्मेसी

मधुग्रिट- दिव्य फार्मेसी

मधुनाशिनी वटी- दिव्य फार्मेसी

लिवामृत एडवांस- दिव्य फार्मेसी

लिवोग्रिट- दिव्य फार्मेसी

पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप- पतंजलि आयुर्वेद

आईग्रिट गोल्ड- दिव्य फार्मेसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *