खूंटी में सूबेदार को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला
Ranchi : खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों पर हमले का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक एक महिला ने फोन कर बताया कि उसका पति (सूबेदार अविनाश कुमार) उसे और उसके पिता को पीट रहा है. जिसके बाद जरियागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पहुंची तो पता चला कि अविनाश शराब पीने के लिए जमहर बाजार गया था. इसके बाद पुलिस बाजार पहुंची. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. इसी बीच आरोपी का भाई जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि पुलिस, पुलिस झारखंडी आदिवासी जवान को पीट रही है. शोर मचाने पर आदिवासियों की भीड़ ने जवानों पर हमला कर दिया और लाठी-डंडे व ईंट से बुरी तरह पीटा.
जवानों पर हमला होते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना जरियागढ़ पुलिस को दी, घटना की जानकारी मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और जवानों को मुक्त कराया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस सामले की पुष्टि डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने की है. उन्होंने बताया कि जरियागढ़ से पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला आया था. गिरफ्तार आरोपियों में सूबेदार अविनाश कुमार, सूबेदार के भाई अमित आनंद और बक्सापुर निवासी प्रवीण कुमार को जेल भेज दिया गया.
थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि एक महिला ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसका ट्रायल कोर्ट में चल रहा है. इसी मामले को सुलझाने के लिए जम्मू में तैनात सूबेदार अविनाश कुमार और उसका भाई आए थे. घर पहुंचते ही उसने अपनी पत्नी और उसके पिता की पिटाई शुरू कर दी. दोनों भाइयों ने महिला और उसके पिता की पिटाई की और फिर शराब पीने के लिए बाजार चले गए. इसके बाद महिला ने डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी बाजार में पीटा गया. फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.