मंत्री इरफ़ान अंसारी और सुदिव्य सोनू को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, अब पुलिस पूछताछ कर उगलवाएगी सच
Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को 24 घंटे के भीतर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गिरिडीह निवासी अंकित कुमार मिश्रा को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है. अब आरोपी से पूछताछ कर पुलिस सच जानने की कोशिश करेगी कि आखिर इस तरह की हरकत के पीछे का कारण क्या है.
गौरतलब है कि अंकित कुमार मिश्रा द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो से सनसनी मच गई थी. अंकित ने दावा किया था कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है. युवक ने कहा कि इन दोनों मंत्रियों से उसके कुछ निजी मामले हैं. अगर वे माफ़ी मांग लें, तो मैं कुछ नहीं करूँगा.
वीडियो में युवक ने यह भी कहा कि अपने परिवार को बचाने के लिए उसने लिखित में दिया है कि उसके परिवार का उसके कृत्य से कोई लेना-देना नहीं है. गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि मंत्रियों को धमकी देने संबंधी प्रसारित वीडियो पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि उसने ऐसा वीडियो क्यों बनाया और इसके पीछे उसका मकसद क्या था.
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. धमकी देने वाला गिरिडीह का रहने वाला है. उसके बिश्नोई गिरोह से संबंध की भी जांच की जा रही है. धमकी देने वाला युवक अंकित कुमार मिश्रा गिरिडीह के बभनटोली झगरी का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक ने खुद बिहार के जमुई से यह वीडियो जारी किया है. जारी वीडियो में उसने कहा है कि नगर विकास मंत्री के कुछ लोगों ने जमीन के मामले में उसके साथ मारपीट की है. वह तभी शांत होगा जब उससे माफी मांगी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री से दुश्मनी निजी कारणों से बताई गई है.