JAMSHEDPURJHARKHANDLATEST NEWSVIRAL NEWS

…और अब बोतल बंद पानी में मिली मरी हुई छिपकली, देखकर लोगों के उड़े होश

Spread the love

Jamshepur : आजकल खाने-पीने की चीजों में कुछ न कुछ अजीबोगरीब चीज मिल ही जा रही है. अब ताजा मामला जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन पार्किंग के पास से सामने आयी है. जहां कांग्रेस नेता की बोतलबंद पानी में मरी हुई छिपकली देखी गई है. यह ग्राहक रेलवे स्टेशन के पास से पानी खरीद कर लाया था. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है.

दुकान छोड़कर भागा दुकानदार

घटना को लेकर बताया जा रहा कि मुन्ना मिश्रा और अरुण सिंह अपने दोस्तों के साथ बैठे थे. उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने टाटानगर स्टेशन पार्किंग के पास मोना साहू की दुकान से पानी की बोतल मंगवाई. मुन्ना बोतल खोलने ही वाले थे कि अरुण ने बोतल में मरी हुई छिपकली देखी. उन्होंने पानी की बोतल की सील नहीं तोड़ी और बोतल पर लिखे नंबर पर कॉल किया. बोतल में छिपकली मिलने के बाद संचालक दुकान बंद कर भाग गया. घटना को लेकर टाटानगर मंडल कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा और बोतल खरीदने वाले अरुण सिंह ने नाराजगी जताई है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आइसक्रीम में इंसान की कटी हुई उंगली मिली थी. इसके बाद चिप्स के पैकेट में मेंढक और फिर सांभर और चॉकलेट सिरप में मरा हुआ चूहा मिला था.

इसे भी पढ़ें: OMG…चिकन बिरयानी में लेग पीस ना मिलने पर ‘संग्राम’, खूब चले लात-घूंसे, कुर्सियां भी टूटी, दूल्हे और बारातियों को पीटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *