INDIALATEST NEWSSPORTS

कोहली-रोहित के बाद रवींद्र जडेजा ने भी लिया टी20 इंटरनेशनल से संन्यास, कही दिल छू लेने वाली बात

Spread the love

New Delhi : विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. हालांकि, वे अन्य फॉर्मेट में भारत के लिए खेलना जारी रखेंगे. भारत ने शनिवार को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया.

जडेजा ने भी संन्यास लिया

जडेजा ने लिखा, “पूरी कृतज्ञता के साथ मैं टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहता हूं. गर्व से सरपट दौड़ने वाले दृढ़ निश्चयी घोड़े की तरह मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य फॉर्मेट में भी ऐसा करता रहूंगा. टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर. यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद. जय हिंद.”

 टी20 विश्व कप 2024 में जडेजा का प्रदर्शन

रवींद्र जडेजा अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. वे गेंद और बल्ले से प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. मौजूदा टूर्नामेंट में उन्होंने कुल आठ मैच खेले और सिर्फ 35 रन बनाए. वहीं, उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला.

इसे भी पढ़ें: फोन पर बॉयफ्रेंड से विवाद…और छत से कूद कर प्रेमिका ने दी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *