RELIGION

12 साल बाद गुरु-शुक्र बनाएंगे गजलक्ष्मी राजयोग, इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Spread the love

Gajalakshmi Rajyoga : जब भी कोई ग्रह गोचर करता है तो उसे बेहद खास माना जाता है. वहीं ग्रहों का संयोग भी बेहद शुभ माना जा रहा है. 19 मई को गुरु और शुक्र की युति से गजलक्ष्मी योग बनने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में गजलक्ष्मी योग का बहुत विशेष महत्व है.
दरअसल, 1 मई को बृहस्पति ने वृषभ राशि में प्रवेश किया था. वहीं 19 मई को सुबह 8 बजकर 29 मिनट पर शुक्र भी वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. 12 साल बाद वृषभ राशि में गुरु और शुक्र की युति होने जा रही है, जिससे गजलक्ष्मी राजयोग बनने जा रहा है.

गजलक्ष्मी राजयोग क्या है?

ज्योतिष शास्त्र में गजलक्ष्मी राजयोग को बहुत ही शुभ योग माना जाता है. इसके बनने से व्यक्ति के जीवन में आर्थिक समृद्धि आती है.

इन राशियों को होगा फायदा

19 मई को गजलक्ष्मी राजयोग बनने से तीन राशियों को फायदा होने वाला है, जिसमें मेष, सिंह और मकर राशि शामिल है.

मेष

गजलक्ष्मी राजयोग बनने से मेष राशि वालों के लिए आने वाला समय लाभकारी साबित होगा. मेष राशि वालों के जीवन में खुशियां आएंगी. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा से आपको धन की प्राप्ति होगी. आपको आय में वृद्धि मिलेगी.

सिंह

गजलक्ष्मी राजयोग से सिंह राशि वालों का अच्छा समय शुरू होगा. आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो जाएगी. धन से जुड़ी सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी. आय के नये रास्ते खुलेंगे.

मकर

गजलक्ष्मी राजयोग के कारण मकर राशि वालों को नौकरी में प्रमोशन मिलेगा. स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा. व्यापारी इस समय खूब कमाई करेंगे. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *