महाधिवक्ता राजीव रंजन ने उपायुक्त, राँची को भेंट की “Baba Baidyanath Jyotirlinga Deoghar: A Touch of the Divine” पुस्तक
Inlive247 desk: झारखंड राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने उपायुक्त राँची, मंजुनाथ भजन्त्री से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अपनी नव रचित कृति “Baba Baidyanath Jyotirlinga Deoghar: A Touch of the Divine” (दिव्यता का स्पर्श) उपायुक्त रांची को भेंट स्वरूप प्रदान की. महाधिवक्ता ने बताया कि यह पुस्तक बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, देवघर के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाती है.
