CRIMEJHARKHANDPALAMU

ACB ने बिछाया जाल…फंस गया नेतरहाट आवासीय विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Spread the love

Ranchi : नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी रोशन कुमार बख्शी को पलामू एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पलामू एसबी अंजनी अंजन ने बताया कि आरोपी पदाधिकारी दूध सप्लायर से भुगतान के एवज में रिश्वत मांग रहा था. बार-बार रिश्वत मांगे जाने से तंग आकर दूध सप्लायर ने एसपी अंजनी अंजन से शिकायत की. शिकायत की जांच में आरोप सही पाए गए. इसके बाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को जाल बिछाया. शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम देकर पदाधिकारी के पास भेजा गया. पदाधिकारी ने शिकायतकर्ता को अपने घर बुलाया और रिश्वत की रकम ली, उसी समय एसीबी की टीम पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें पहले से मिल रही थीं. उन्होंने कहा कि रिश्वतखोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *