ACB ने रांची के सदर सीओ को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
Ranchi: एंटी करप्शन ब्यूरो ACB ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को रांची सदर सीओ मुंशी राम को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद एसीबी की टीम मुंशी राम को अपने साथ मुख्यालय ले आई. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. एसीबी को सूचना मिली थी कि मुंशी राम जमीन संबंधी काम के लिए वादी से रिश्वत मांग रहा है, जबकि वादी रिश्वत देने को तैयार नहीं है. इसकी शिकायत एसीबी से की गई थी. एसीबी ने मामले का सत्यापन किया, जिसमें रिश्वत मांगने की बात सत्य पाई गई. जिसके बाद एसीबी ने सीओ को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.