संपूर्ण क्रांति के AC बोगी पर जनरल यात्रियों का कब्जा, छूट गई ट्रेन, पटना जक्शन पर मच गई अफरातफरी, देखें VIDEO
Patna : महाकुंभ की तैयारियों को लेकर रेलवे और सरकार भले ही कई दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. पटना जंक्शन पर सोमवार को उस वक्त अव्यवस्था देखने को मिली जब प्रयागराज जाने के लिए लोग स्टेशन पहुंचे और बिना टिकट यात्रियों ने संपूर्ण क्रांति ट्रेन पर कब्जा कर लिया. संपूर्ण क्रांति ट्रेन की एसी बोगी में बैठे यात्रियों ने अंदर से गेट बंद कर लिया. जिससे कई यात्री ट्रेन नहीं पकड़ सके.
12393 संपूर्ण क्रांति ट्रेन से पटना से दिल्ली जा रही थी, वहां एसी बोगी में बिना रिजर्वेशन वाले यात्रियों ने कब्जा कर लिया. ट्रेन का गेट भरा हुआ था, टिकट लेकर यात्रा कर रहे यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं सके. कुछ बोगियों का गेट अंदर से बंद था. हालांकि कई यात्रियों ने दरवाजा पीटा लेकिन कुछ नहीं हुआ. इतनी बड़ी घटना के बाद भी स्टेशन पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. पटना जंक्शन पर जब स्टेशन निदेशक से इसकी शिकायत की गई तो गेट पर ताला लगा हुआ था. बदइंतजामी की यह तस्वीर देख लोग हैरान हैं.
क्या है पूरा मामला?
मामला यह है कि पटना जंक्शन से दिल्ली जाने वाली 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सुबह साढ़े सात बजे पटना जंक्शन पहुंची. वहां एक बोगी पर आम लोगों ने कब्जा कर रखा था. ट्रेन का गेट भरा हुआ था, टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे थे. कुछ बोगियों का गेट अंदर से बंद था. हालांकि कई यात्रियों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कुछ नहीं हुआ.
Sampurn Kranti Express me chadhna koi Kranti se kam nahi hai pic.twitter.com/oa3fjkivYo
— Abhishek ✨ (@ImAbhishek7_) August 4, 2024
इतनी बड़ी घटना के बाद भी स्टेशन पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. पटना जंक्शन पर जब स्टेशन निदेशक से इसकी शिकायत की गई तो गेट पर ताला लगा हुआ था. बदइंतजामी की यह तस्वीर देख लोग हैरान हैं. इससे साबित होता है कि ट्रेन के कर्मचारी और अधिकारी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं हैं.
ईसीआर से मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. ट्रेन में भीड़ बढ़ने के कारण कई लोगों की ट्रेन छूट जा रही है. ऐसा ही मामला पटना जंक्शन पर देखने को मिला. कुल 45 आरक्षित टिकट वाले यात्रियों की ट्रेन छूट गई, जबकि बड़ी संख्या अनारक्षित टिकट वालों की है. रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों के जरिए सभी को प्रयागराज भेजा. एक स्पेशल ट्रेन रात 10:00 बजे रवाना हुई जबकि दूसरी स्पेशल ट्रेन रात 10:30 बजे रवाना होगी. वहीं, दिल्ली जाने वाले यात्रियों को टिकट के पैसे वापस किए गए.