JHARKHANDPOLITICSRANCHI

चुनाव प्रचार के दौरान किए गए सभी वादों को पूरा करेगी अबुआ सरकार: कल्पना मुर्मू सोरेन

Spread the love

Ranchi : झामुमो की गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा कि अबुआ सरकार चुनाव प्रचार के दौरान किए गए हर वादे को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि बिजली बिल माफी, मंईयां सम्मान योजना, ग्रीन कार्ड और कृषि ऋण माफी जैसी योजनाओं को जनता का समर्थन मिला है.


कल्पना सोरेन ने कहा है कि रांची के आसपास पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं और इस पर ध्यान देने की जरूरत है. जेएमएम गठबंधन की जीत में दो कारणों ने अहम भूमिका निभाई. जनता भाजपा से नाराज रही है, भाजपा ने जेएमएम गठबंधन सरकार को गिराने के कई प्रयास किए और दूसरा कारण साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजना है.

इसे भी पढ़ें: धनबाद के न्यू बॉम्बे स्वीट्स में खाने में कीड़ा मिलने के बाद छापेमारी, एक्सपायरी खाद्य पदार्थ बरामद, 25 हजार का लगा जुर्माना


कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने सोना को झारखंड बनाने का वादा किया है और इसमें सफल होंगे. कल्पना सोरेन ने कहा कि पीएम आवास के आवंटन में झारखंड को सबसे नीचे रखा गया है, खेलो इंडिया में भी झारखंड को सबसे नीचे रखा गया है. यहां तक कि श्रमिकों को भी न्यूनतम राशि दी जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *