CRIMEJHARKHANDRANCHI

Ranchi : शराब लेकर बिहार जा रहा था युवक, रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने दबोचा

Spread the love

Ranchi : रांची रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए जहानाबाद जिले के रहने वाले रोशन कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके ट्रॉली बैग से रॉयल व्हिस्की की 36 बोतलें बरामद की गईं. गौरतलब है कि ट्रेनों में शराब पकड़ने के लिए ऑपरेशन सतर्क के तहत रांची रेलवे स्टेशन पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम द्वारा जांच के दौरान एक युवक भारी बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखा. उसे हिरासत में लेकर जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से शराब बरामद हुई. पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह शराब लेकर बिहार जा रहा था.

इसे भी पढ़ें: Bokaro : ड्यूटी से वापस लौट रहे सीआईएसएफ जवान को ट्रक ने रौंदा, मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *