जेएसएससी का बड़ा फैसला! ऐन मौके पर स्थगित हुई यह अहम परीक्षा, रघुवर दास ने सरकार को घेरा- JSSC Exam Postponed
JSSC Exam Postponed: झारखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी और जरूरी खबर है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने एक महत्वपूर्ण परीक्षा को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का ऐलान किया है. यह फैसला झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित और बैकलॉग दोनों) के संबंध में लिया गया है.

आयोग की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि यह परीक्षा 9 अक्टूबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित होनी थी. लेकिन, कुछ “अपरिहार्य तकनीकी कारणों” की वजह से इस परीक्षा को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. इस अचानक हुए बदलाव से हजारों उम्मीदवार प्रभावित हुए हैं जो परीक्षा की तैयारी के अंतिम चरण में थे.
JSSC ने साफ किया है कि परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा जल्द से जल्द की जाएगी. आयोग ने सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाली सूचना पर ही भरोसा करें. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें. हालांकि, आयोग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे तकनीकी कारण क्या थे जिनकी वजह से इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकार को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोशल मीडिया के माध्यम से झारखंड सरकार को घेरते हुए लिखा कि “धिक्कार है झारखंड सरकार पर!
रात के अंधेरे में चोरी छिपे अचानक झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की झारखंड तकनीकी/ विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित कर एक बार फिर छात्रों के साथ धोखाधड़ी की है हेमंत सरकार ने।
छात्रों की आयु बढ़ती जा रही है और यह निर्लज्ज सरकार एक परीक्षा भी सही तरीके से नहीं ले पा रही है। झारखंड के युवा इस निक्कमी सरकार को सबक सिखायेंगे”