LATEST NEWS

बिहार के लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, 12 जिलों में झमाझम बारिश के आसार, चलेंगी तेज हवाएं…

Spread the love

Patna : बिहार में गर्मी और हीट वेव से राहत की उम्मीद जगी है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बिहार के 12 जिलों में बारिश हो सकती है. साथ ही कई इलाकों में बादल भी छाए रहेंगे.

मौसम विभाग की मानें तो 6 से 9 मई तक बिहार की राजधानी पटना, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार के कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में भी बारिश के आसार हैं. इनके प्रभाव से पटना समेत दक्षिणी हिस्सों के मौसम में बदलाव और तापमान में आंशिक गिरावट की संभावना है.

तेज गति से हवाएं चलेंगी

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से नम हवा बिहार में प्रवेश करने वाली है, जिससे मौसम बदलने की पूरी संभावना है. 5 मई की शाम से कई जिलों में बादल छाये रहेंगे और नम हवा का प्रवाह रहेगा. इसके प्रभाव से नमी की मात्रा बढ़ने के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *