Jharkhand Weather: दुर्गा पूजा में बारिश डालेगा खलल, 1 अक्टूबर से दिखने लगेगा कई जिलों में असर, अलर्ट जारी
Jharkhand Weather: दुर्गा पूजा के दौरान झारखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज, 30 सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चल सकती हैं और बिजली भी गिर सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 1 अक्टूबर की दोपहर से मौसम बिगड़ना शुरू हो जाएगा. 5 अक्टूबर को पूरे राज्य में बादल छाए रहेंगे. रुक-रुक कर बारिश होगी. खासकर धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, देवघर और बोकारो में तेज़ हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
3 अक्टूबर को राज्य भर में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. इस दिन चतरा, देवघर, दुमका, गिरिडीह, कोडरमा, लातेहार, पाकुड़ और साहिबगंज जिले प्रभावित हो सकते हैं. मौसम विभाग ने बताया कि 1 से 5 अक्टूबर तक रांची में बादल छाए रहेंगे. दोपहर में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.