JHARKHANDRANCHI

Durga Puja 2025: दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी रांची में कल से रात्रि बस सेवा शुरू

Spread the love

Durga Puja 2025 : राजधानी रांची में ज़्यादातर दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुल चुके हैं. आज भी और भी कई पंडाल खुलेंगे. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है. आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी लोग देवी के दर्शन के लिए आएंगे. शहर आने वाले श्रद्धालुओं को घर लौटने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम ने रात्रि बस सेवा चलाने का फैसला किया है.

प्रशासन मंत्री सुशांत गौरव के निर्देश पर 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छह अलग-अलग रूटों पर दो बसें चलेंगी, जो आधी रात तक या जब तक यात्री उपलब्ध रहेंगे चलेंगी. महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को बसों में प्राथमिकता दी जाएगी. यात्रियों को बस का किराया देना होगा. पहले यह बस सेवा मुफ़्त थी, लेकिन इस बार किराया लिया जाएगा.

रात्रि बस सेवा के रूट इस प्रकार हैं:

ओरमांझी चौक से ट्रेकर स्टैंड
बरियातू कांके चौक से जाकिर हुसैन पार्क
कांके रोड तुपुदाना चौक से होटल रेडिसन ब्लू चौक
बिरसा चौक, हिनू धुर्वा गोलचक्कर से होटल रेडिसन ब्लू चौक
बिरसा चौक, हिनू धुर्वा गोलचक्कर से कांटाटोली चौक
हरमू रामपुर से कांटाटोली चौक

इसके अलावा, 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए कई स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *